Jamshedpur : जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगपति के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से शहर में चिंता का माहौल है. व्यस्त इलाके से हुए इस अपहरण की घटना ने आम जनता के साथ-साथ व्यापारिक वर्ग की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस मामले को लेकर विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार की डीजीपी तदाशा मिश्रा से बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से भी चर्चा की.
सरयू राय ने कहा कि काफी समय बाद जमशेदपुर में इस तरह की गंभीर आपराधिक घटना हुई है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है.
उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि यह मामला केवल फिरौती या लेन-देन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक युवक के जीवन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.
सरयू राय ने इस प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी के गठन की मांग की, साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया.
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि पुलिस पूरी गंभीरता और मेहनत से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही कोई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment