Medininagar : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के काराकाट स्थित मध्य विद्यालय खोहरी के पास पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.पुलिस को गुरुवार सुबह करीब नौ बजे गुप्त सूचना मिली कि स्कूल के पास एक युवक हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चैनपुर थाना की गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर युवक को पकड़ लिया.
पूछताछ में उसने अपना नाम मुख्तार आलम उर्फ मोकतार आलम, पिता करमुद्दीन मियां बताया. वह चैनपुर के बंदुआ गांव का रहने वाला है.तलाशी में उसकी कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने कट्टा व कारतूस जप्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment