- भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Deoghar : जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ मोहल्ले में गुरुवार को सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई. मामला एक सौ वर्ष पुराने धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार कार्य से जुड़ा है, जिसको लेकर दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ और यह देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
बुधवार रात में भी हुई थी हिंसक झड़प
जानकारी के अनुसार, लालगढ़ मोहल्ले में स्थित करीब 100 साल पुराना धार्मिक स्थल एक तरफ से झुक गया था. स्थानीय परिवार अपनी कुलदेवी के स्थान यानी धार्मिक स्थल की मरम्मति और प्लास्टर का काम करवा रहे थे. जिसको लेकर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई.
यहीं से विरोध की चिंगारी भड़की, जिसने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. विवाद की शुरुआत बुधवार रात को ही हो गई थी. निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो पत्थरबाजी तक पहुंच गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उस समय मामला शांत करा दिया.
सुबह फिर से माहौल गरमाया और स्थिति बिगड़ गई
लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर माहौल गरमा गया और दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इस हिंसक झड़प में कई लोग लहूलुहान हो गए. इस झड़प में करीब 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया. मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. मधुपुर, पथरौल, बुढई और मारगोमुंडा थाना की पुलिस टीमों को लालगढ़ में तैनात किया गया है. स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस संवेदनशील गलियों में लगातार गश्त कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment