Search

झारखंड को नहीं बनने देंगे बंगालः बाबूलाल

  • पुलिस कार्रवाई की आड़ में अहम साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का हो सकता है प्रयास

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को रांची पुलिस द्वारा घेरा जा रहा है. ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री एवं पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं.

 

उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन अहम साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है.

 

पहले भी ईडी के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं

बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में पहले भी ईडी के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. झामुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी पर हमले की कोशिशें भी हो चुकी हैं. ऐसी घटनाएं जांच एजेंसियों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कार्य में बाधा डालने का प्रयास है.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड को बंगाल नहीं बनने देंगे. भ्रष्टाचार की सजा जरूर मिलेगी. बाबूलाल ने पीएमओ और होम मिनिस्ट्री से रांची स्थित ईडी कार्यालय पर केंद्रीय बलों की तैनाती कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp