Ranchi : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 जनवरी को आहूत अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के समर्थन में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने एकजुटता कार्रवाई की घोषणा की है.
सीटू महासचिव विश्वजीत देब ने कहा कि झारखंड राज्य कमिटी सीटू ने मजदूरों से किसानों के साथ मिलकर केंद्र सरकार की मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है.
सीटू ने कहा कि बीज विधेयक–2025, बिजली (संशोधन) विधेयक–2025, विकसित भारत रोजगार गारंटी अधिनियम–2025 और चार श्रम संहिताओं के माध्यम से किसानों, मजदूरों और राज्यों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.
संगठन ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी और भूमि अधिग्रहण अधिनियम–2013 को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग दोहराई है.
सीटू झारखंड राज्य कमिटी ने बताया कि 16 जनवरी को गांव और प्रखंड स्तर पर संयुक्त विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संघर्ष की अगली कड़ी में 12 फरवरी 2026 को राष्ट्रीय आम हड़ताल की भी घोषणा की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment