Dhanbad : एक तरफ धनबाद जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग रसूख व फैशन के नाम पर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. धनबाद परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए काले रंग की एक ऐसी ही स्कॉर्पियो को जब्त किया है.
धनबाद में दो दिनों से सोशल मीडिया पर काले रंग की स्कॉर्पियो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वाहन के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की बजाय बड़े अक्षरों में YADAV लिखा हुआ है और अंत में 0304 अंकित है. इतना ही नहीं वाहन पर पुलिस का स्टिकर लगाकर नियमों को चुनौती देते हुए शहर की सड़कों पर फर्राटे भरे जा रहे थे.
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए (DTO दिवाकर सी द्विवेदी व ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को वाहन को धनबाद के बरमसिया इलाके से खोज निकाला. जांच में पता चला कि वाहन का असली रजिस्ट्रेशन नंबर JH10CS 0304 है. डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी ने बताया कि नंबर प्लेट पर केवल अंतिम चार अंक होने के कारण वाहन को ट्रेस करने में थोड़ी मशक्कत हुई, लेकिन डेटाबेस व तकनीकी निगरानी की मदद से अंततः सफलता मिली.
उन्होंने कहा कि यह केवल यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि एक गंभीर सिक्योरिटी वायलेशन है. फैशन के नाम पर नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना कानूनन अपराध है. नंबर प्लेट वायलेशन के अलावा गाड़ी में अन्य तकनीकी कमियां व अवैध स्टिकर के आधार पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment