Search

रांची स्मार्ट सिटी के काम को बाबूलाल मरांडी ने रुकवाया, कहा- पहले पुनर्वास, फिर घरों पर बुलडोजर चलाये प्रशासन

Ranchi: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची स्मार्ट सिटी का काम रुकवा दिया है. शुक्रवार को दो आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़े जाने के बाद शनिवार को बाबूलाल मरांडी धुर्वा पहुंचे. उन्होंने दोनों परिवार और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. फिर रांची डीसी को फोन कर कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण में वहां के 17 परिवार विस्थापित होंगे. सरकार पहले उन सभी परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करे उसके बाद ही घरों पर बुलडोजर चले. उन्होंने दो एकड़ जमीन में विस्थापित होने वाले 17 परिवारों का पुनर्वास करने की मांग की. पढ़ें - एनसीआरबी">https://lagatar.in/according-to-the-ncrb-2021-report-177-people-committed-suicide-in-jharkhand-due-to-debt-unemployment-and-poverty/">एनसीआरबी

2021 के रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कर्ज, बेरोजगारी और गरीबी के कारण 177 लोगों ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें - आलमगीर">https://lagatar.in/alamgir-went-to-delhi-said-government-will-prove-majority-in-the-assembly-on-september-5/">आलमगीर

गये दिल्ली, कहा- 5 सितंबर को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी सरकार

सरकार की मंशा बसाने की नहीं सिर्फ उजाड़ने की

बाबूलाल ने कहा कि अगर इन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे खुद उन परिवारों के साथ धरने पर बैठेंगे. कहा कि राज्य सरकार की मंशा लोगों को बसाने की नहीं सिर्फ उजाड़ने की है. शुक्रवार को धुर्वा में आदिवासियों के घर को जिस हिसाब से बुलडोजर में माध्यम से गिराया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भी पढ़ें - विदेशी">https://lagatar.in/foreign-debt-on-india-more-than-foreign-exchange-reserves-borrowing-is-620-7-billion/">विदेशी

मुद्रा भंडार से ज्यादा भारत पर विदेशी कर्ज, 620.7 अरब डॉलर है उधार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp