: पोकुवाबेड़ा गांव के नदी में एक 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सदन में चुपचाप बैठे रहते हैं बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता होते हुए बीजेपी विधायकों के साथ सदन के अंदर बैठ नहीं सकते. वे सदन की कार्यवाही में शामिल तो होते हैं, लेकिन खुद को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर कुछ नहीं कहते. बीजेपी के विधायक सरकार के खिलाफ जब किसी मुद्दे पर हंगामा करते हैं तब भी बाबूलाल चुपचाप अपने सीट पर बैठे रहते हैं. सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद बाबूलाल अकेले सभा से निकलते हैं. अपनी गाड़ी पर बैठकर निकल जाते हैं. सदन के अंदर उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग करने वाले विधायक उनके साथ नहीं होते. इसे भी पढ़ें -संथाल">https://lagatar.in/deepak-came-out-to-cultivate-santhal-will-the-light-be-able-to-spread-in-the-areas-occupied-by-congress-jmm/">संथालसाधने निकले दीपक, क्या कांग्रेस-जेएमएम के कब्जा वाले क्षेत्रों में फैला पाएंगे ‘प्रकाश’
बीजेपी ने बना दिया विधायक दल का नेता, नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खुद लीजिए
हर बार विधानसभा में बीजेपी के विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामा करते हैं. इस बार भी उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग उठी. लेकिन इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर पहले दिन कोई दबाव नहीं बनाया. विधायक दल की बैठक में भी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनी. नगरपालिका संशोधन, नियोजन नीति और तमाम मुद्दों पर सदन में सवाल उठाने की योजना बनी, लेकिन बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिये जाने को लेकर स्पीकर और सरकार पर दबाव बनाने की कोई योजना नहीं बनी. इसे भी पढ़ें -बोड़या">https://lagatar.in/youth-injured-due-to-firing-in-bodaya-died-in-rims-during-treatment/">बोड़यामें हुई गोलीबारी से घायल युवक की इलाज के दौरान रिम्स में मौत
सत्ता पक्ष और बीजेपी के नेता भी बाबूलाल को हल्के में लेने लगे हैं
यह तो तय है कि बीजेपी के अंदर बाबूलाल मरांडी के कद का दूसरा कोई नेता नहीं है, लेकिन उन्हें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. बाबूलाल के बयानों को सत्ता पक्ष के लोग हल्के में लेने लगे हैं. आखिर राजनीति करियर के इस पड़ाव पर बाबूलाल को स्ट्रगल क्यों करना पड़ रहा है. यह तो बाबूलाल मरांडी आत्मंथन करते ही होंगे कि क्या जेवीएम से बीजेपी में आने का उनका फैसला सही था. इसे भी पढ़ें -डेटिंग">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bcriminals-are-cheating-through-dating-and-sex-sites-home-ministry-asked-to-be-careful/">डेटिंगऔर सेक्स साइट्स के जरिए साइबर अपराधी कर रहे ठगी, गृह मंत्रालय ने सावधान रहने को कहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment