Search

बाबूलाल मरांडी का आरोप पूरी तरह से झूठ व विरोधाभास की पटकथा: कांग्रेस

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का आरोप झूठ, निराधार और विरोधाभास की पटकथा है. मरांडी का यह बयान राजनीतिक हताशा और भाजपा के इशारे पर चल रही साजिश का हिस्सा है.   
जब भी बाबूलाल मरांडी राजनीतिक रूप से हाशिए पर जाते हैं, तो वे निराधार आरोपों और अफवाहों का सहारा लेकर सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं. 


आधी रात को एसीबी द्वारा दस्तावेज ले जाना पूरी तरह से भ्रामक


बाबूलाल मरांडी द्वारा यह कहना है कि अवैध डीजीपी के संरक्षण में आधी रात को एसीबी ने उत्पाद विभाग से दस्तावेज उठायें. यह पूरी तरह से झूठ भ्रामक और हताशा का प्रतीक है, अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे कोर्ट में रखें न कि सोशल मीडिया पर झूठे आरोप उगले. 


सच यह है कि बाबूलाल मरांडी अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है. भाजपा के भीतर उनकी स्थिति कमजोर है. इसी हताशा से हर दिन नये नये आरोप गढ़कर खुद को प्रासंगिक बनाने का प्रयास करते हैं. मुंजनी ने कहा कि झारखंड की सरकार पारदर्शिता और विकास की राह पर अडिग है और कोई भी भ्रष्टाचारी कानून से बच नहीं पायेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp