Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब सिर्फ अफवाह और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने तक सीमित रह गई है उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, अब आपको देखकर बस एक बात याद आती है - गिरगिट ने आत्महत्या कर ली...
सुसाइड नोट में लिखा – इंसानों से ज़्यादा रंग मैं नहीं बदल सकता
अंसारी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग पर हमला सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं.उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को न विकास दिखता है न अच्छे काम, बस आलोचना और नकारात्मक राजनीति करना उनकी आदत बन चुकी है. बता दें कि गुरूवार को भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य स्वास्थ्य सेवा को लेकर और मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदले जाने पर सरकार की आलोचना की थी. जिसका जवाब में इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment