Search

बाबूलाल ने आदिवासी बेटियों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा-डर के साये में जी रहीं

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरीडीह में एक आदिवासी बेटी के अपहरण की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि 8 दिन तक लापता रहने के बाद लड़की मिली, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है. 

 

 

सरकार पर धर्म और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि उनका स्पष्ट निर्देश है कि आरोपी का धर्म और वोट बैंक देखकर कानून तय किया जाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लगातार झारखंड में आदिवासी बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. 

 

जो सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे उनका प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नहीं 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज आदिवासी समाज में गुस्सा है और हमारी बेटियां डर के साए में जी रही हैं. उन्होंने कहा कि जो सरकार आदिवासी समाज को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे उनका प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है.

 

आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

बाबूलाल मरांडी ने अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए काम करना चाहिए. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp