दहशत में हैं पूसमनि के परिवारवाले
आवेदनकर्ताओं के हवाले से बाबूलाल ने लिखा है कि इनकी पुत्री पूसमती कुमारी को बिना कुछ कारण बताये पुलिस बीते 15 अगस्त को उठाकर ले गयी. फिर दूसरे दिन CWC के द्वारा कहीं पर पुसमनि को रखा गया. CWC ने पूसमनि को इनके पिता एवं भाई से फोन पर बात भी कराया था. लड़की पूसमनि काफी रो रही थी और वापस घर जाना चाह रही है. लेकिन CWC द्वारा अभी तक पूसमनि को परिवार के पास सुपूर्द नहीं किया गया है. जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य चिंतित हैं. परिवारवालों को पूसमनि से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण परिवार के सदस्य भय एवं दहशत में जी रहे हैं. इसे भी पढ़ें-रघुवर">https://lagatar.in/raghuvars-attack-said-despite-failing-in-every-case-hemant-sarkar-is-flaunting-his-inefficiency/">रघुवरका हमला, कहा- हर मामले में फेल के बावजूद अपने निकम्मेपन पर इतरा रही है हेमंत सरकार बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस गंभीर मामले में खुद संज्ञान लें. साथ ही पूसमनि को परिवार के सदस्य के पास सुपूर्द करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में पहल करें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment