Search

पूसमनी को CWC से मुक्त कराने को लेकर बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- चिंतित है परिवार

Ranchi : जिले के अनगड़ा थानान्तर्गत जराडीह गांव निवासी पूसमनि कुमारी को बाल कल्याण समिति (CWC) से मुक्त करने को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने मुख्य सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव, डीसी और एसएसपी को भी दी है.पत्र के साथ बाबूलाल मरांडी ने आवेदक जराडीह गांव के शिवलाल बेदिया एवं चैता बैदिया के दिये आवेदन को भी संलग्न किया है.

दहशत में हैं पूसमनि के परिवारवाले

आवेदनकर्ताओं के हवाले से बाबूलाल ने लिखा है कि इनकी पुत्री पूसमती कुमारी को बिना कुछ कारण बताये पुलिस बीते 15 अगस्त को उठाकर ले गयी. फिर दूसरे दिन CWC के द्वारा कहीं पर पुसमनि को रखा गया. CWC ने पूसमनि को इनके पिता एवं भाई से फोन पर बात भी कराया था. लड़की पूसमनि काफी रो रही थी और वापस घर जाना चाह रही है. लेकिन CWC द्वारा अभी तक पूसमनि को परिवार के पास सुपूर्द नहीं किया गया है. जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य चिंतित हैं. परिवारवालों को पूसमनि से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण परिवार के सदस्य भय एवं दहशत में जी रहे हैं. इसे भी पढ़ें-रघुवर">https://lagatar.in/raghuvars-attack-said-despite-failing-in-every-case-hemant-sarkar-is-flaunting-his-inefficiency/">रघुवर

का हमला, कहा- हर मामले में फेल के बावजूद अपने निकम्मेपन पर इतरा रही है हेमंत सरकार 
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस गंभीर मामले में खुद संज्ञान लें. साथ ही पूसमनि को परिवार के सदस्य के पास सुपूर्द करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में पहल करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp