Search

बाबूलाल का एलबी सिंह के साथ फोटो वायरल, उठ रहे सवाल - सांसद-विधायक क्या कर रहे हैं, पार्टी से शिकायत करेंगे?

  • - सिर्फ बयान जारी करेंगे, प्रेस कांफ्रेंस करेंगे या सड़क पर उतर कर करेंगे आंदोलन?

Ranchi: झारखंड में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. सरकार के साथ-साथ अफसरों पर भी हमलावर होते रहते हैं. ताजा हमला उन्होंने धनबाद में कोयला कारोबारियों पर ईडी रेड के बाद सरकार और धनबाद पुलिस पर किया है. सीएम हाउस, धनबाद एसपी से लेकर इंस्पेक्टर तक के नाम लिया. 


बाबूलाल ने कहा - निरसा, झरिया और बाघमारा में कोयला का अवैध खनन हो रहा है और इससे सबको हिस्सा मिलता है. वह सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, इसकी तारीफ की जानी चाहिए. जांच की बात कर रहे हैं, यह भी ठीक है. वह विपक्ष के नेता हैं, तो जाहिर है कि उसी की भूमिका में रहेंगे.


बाबूलाल मरांडी ने 26 नवंबर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाये हैं, लेकिन एक बार भी धनबाद के सांसद, बाघमारा व झरिया के विधायक और हाल ही में ईडी के रडार पर आने वाले एलबी सिंह का नाम नहीं लिया. 

Uploaded Image

 

उन्होंने कहा है कि किसके-किसके लिए वसूली हो रही है, लेकिन वसूली किससे हो रही है? इस सवाल के जवाब भी उन्हें पक्के तौर पर जरूर पता होगा. पर बताया नहीं. वसूली में धनबाद के किस राजनेता का कितना हिस्सा है, बताने वाले ने यह भी बताया होगा, पर उन्होंने इस बारे में भी कुछ नहीं कहा है.

 

इस बीच बाबूलाल मरांडी और कोयला कारोबारी एलबी सिंह की तस्वीरें वायरल हैं. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एलबी सिंह बाबूलाल को गुलदस्ता दे रहे हैं, सोफे पर साथ बैठ कर दोनों बातचीत कर रहे हैं. जो तस्वीरें वायरल हैं, वह पहले से सार्वजनिक हैं. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं. एलबी सिंह भाजपा से जुड़े रहे हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में धनबाद से टिकट के प्रबल दावेदार थे. 

 

धनबाद के सांसद भाजपा के ढ़ुल्लू महतो हैं. बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो के भाई और भाजपा से ही हैं. कहा जाता है कि बाघमारा में उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं खरकता, कई बार यह साबित भी हुआ है. फिर अवैध कोयला कारोबार कैसे हो रहा है?  झरिया के विधायक भी भाजपा से ही हैं. यहां तक कि धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी भाजपा से ही हैं. 

 

राज सिन्हा को छोड़ दें तो सभी कोयला के वैध-अवैध कारोबार से ही जुड़े हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या बाबूलाल मरांडी के पार्टी के सांसद व तीनों विधायक क्या कर रहे हैं. बाघमारा में किस तरह का आतंक चल रहा है और किसका आतंक चल रहा है, यह किससे छिपा हुआ है. 

 

कुछ दिन पहले जब गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व जदयू विधायक सरयू राय वहां गए थे, तब किसके लोगों ने उन्हें रोका और वापस लौटने को मजबूर किया. सवाल यह है कि बाबूलाल मरांडी इन सबके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? 

 

ईडी ने जिस एलबी सिंह के यहां छापेमारी है, वह भी भाजपा से जुड़ा कोयला कारोबारी ही है? क्या वह पार्टी को अपने सांसद व विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखेंगे? क्या सिर्फ बयान देकर चुप हो जाएंगे या अगर धनबाद में अवैध कोयला कारोबार हो रहा है, तो उसे रोकने के लिए सड़क पर भी उतरेंगे? अगर वह सड़क पर उतरकर अवैध कारोबार को नहीं रोकते हैं, तो इसका गलत संदेश जायेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp