Search

बैडमिंटन: पीवी सिंधु मलेशिया ओपन से बाहर, चीन की वांग झियी से हारी

Kuala lumpur: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का मलेशिया ओपन सुपर शानदार सफर खत्म हो गया है. शनिवार को साल के पहले सत्र में सिंधू को मलेशिया ओपन सुपर 1000 महिला एकल सेमीफाइनल में चीन की वांग झियी से 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

 

पैर की चोट से उबरने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधु ने दूसरे गेम में 11-6 की बढ़त भी गंवा दी. हार के साथ ही टूर्नामेंट में उनके सफर का निराशाजनक अंत हो गया. सिंधु ने वांग झियी को मुकाबले की शुरुआत में कड़ी टक्कर दी.

 

उन्होंने जोरदार शॉट लगाए और अपने खास क्रॉस-कोर्ट स्मैश लगाकर 5-2 की बढ़त बना ली, लेकिन वांग के हल्के टच ने उन्हें लगातार अंक दिलाकर बराबरी करने में मदद की.

 

पहले गेम में एक समय सिंधु 9-7 से आगे चल रही थीं, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने एक बार फिर वापसी की और इंटरवल पर सिंधु के नेट पर शॉट चूकने पर एक अंक की मामूली बढ़त बना ली.

 

मैच फिर से शुरू होने के बाद स्कोर एक समय 13-13 से बराबर था. 15-14 पर, वांग ने लगातार आक्रामक शॉट्स से दबाव बढ़ाया. वह 18-14 पर पहुंच गईं, एक जबरदस्त रैली में एक अंक गंवाया, फिर चार गेम अंक हासिल किए और ओपनर खत्म किया क्योंकि सिंधु वाइड चली गईं.

 

दूसरे गेम में सिंधु दो गलतियों के बाद 1-3 पर फिसल गईं, लेकिन उन्होंने वापसी की, और 6-3 से आगे निकलने के लिए जोरदार रैली बनाईं. वांग ने अंतर कम किया, फिर भी सिंधु ने बीच के समय में अपनी विरोधी खिलाड़ी को तेज एंगल से कोनों की ओर धकेलकर अपना दबदबा बनाया, जिससे ब्रेक तक 11-6 की बढ़त हो गई.

 

ब्रेक के बाद वांग ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में वापसी की और सिंधू को तेज रैलियों में उलझाया, लेकिन सिंधू ने करार जवाब देते हुए 13-9 की बढ़त बनाए रखी. इसके बाद सिंधू असहज गलतियां करने लगी. उनके शॉट पर शटल कोर्ट के बाहर गिरने लगा या नेट से टकराने लगा जिससे स्कोर 13-13 हो गया.

 

इसके बाद 16-13 की बढ़त के साथ वांग झियी ने मैच अपने नाम कर लिया. इस दबाव के कारण उन्होंने लगातार दो बार बैकलाइन पर चूक गईं. वांग ने पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और सिंधू का शॉट बाहर जाने के साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp