Search

RCB को झटका, इंजरी के कारण पूजा वस्त्राकर दो सप्ताह के लिए बाहर

Mumbai : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस पर आखिरी गेंद पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. जीत के बाद आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है. 

 

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच हुई 82 रनों की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए. 

 

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी के सहारे सात विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गई हैं. पूजा वस्त्रकार के बाहर होने की पुष्टि टीम के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने की. 

 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के हेड कोच ने मीडिया से कहा कि पूजा वस्त्राकर चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई में रिहैब के लिए मौजूद पूजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है. वह दो सप्ताह के लिए बाहर रहेंगी.

 

वस्त्राकर नीलामी के दौरान थीं और बीसीसीआई के क्रिकेट ऑफ एक्सिलेंस में रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रही थीं. लीग के शुरू होने तक उनके ठीक होने की उम्मीद थी. रिलीज किए जाने से ठीक पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई.

 

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर पिछले तीन सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं. महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में आरसीबी ने पूजा को 85 लाख में खरीदा था.

 

पूजा वस्त्राकर टीम में संतुलन की दृष्टि से अहम खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के अलावा वह निचले क्रम की सक्षम बल्लेबाज भी हैं. पूजा के टी20 करियर पर गौर करें तो 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 58 विकेट उन्होंने लिए हैं. वहीं, 43 पारियों में 332 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के 16 मैचों में उन्होंने 126 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट लिए हैं.

 

इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर पूजा की वापसी महिला प्रीमियर लीग में तय मानी जा रही थी, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी ने उनकी वापसी का इंतजार फिर बढ़ा दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp