Bagha : बगहा के नरवल बरवल गांव में जमीन विवाद की जांच और अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचलाधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश चौधरी पर ग्रामीणों ने हमला किया. इस हमले में सीओ घायल हो गए. उनकी आंख और हाथ में चोट आई.
अतिक्रमण हटाने के दौरान बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, सीओ अपनी टीम के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने गांव पहुंचे थे. कार्रवाई शुरू होते ही कुछ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते-देखते विवाद बढ़ा और भीड़ ने सीओ पर हमला कर दिया.
घटना की सूचना पर पटखौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल सीओ को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया.
प्रशासनिक महकमे में चिंता और रोष
इस घटना से प्रशासनिक महकमे में गुस्सा और चिंता दोनों हैं. अधिकारियों का कहना है कि जिम्मेदार पद पर तैनात अफसर पर हमला बेहद गंभीर मामला है. पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला अचानक हुआ या पहले से साजिश रची गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment