Search

रक्सौल बॉर्डर पर SSB की मुस्तैदी, नेपाल से फरार बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

Lagatar Desk  :  भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल जेल से फरार होकर भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहा था.

 

मूल रूप से बांग्लादेश का है नागरिक

जानकारी के अनुसार, एसएसबी ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखकर एक व्यक्ति को रोका. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद अबुल हसन ढाली बताया, जो मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है.

 

सोना तस्करी मामले में था जेल में बंद 

प्रारंभिक पूछताछ में ढाली ने बताया कि वह नेपाल में सोने की तस्करी में लिप्त था और इसी आरोप में पिछले पांच वर्षों से काठमांडू की सेंट्रल जेल में बंद था.

 

कोलकाता के रास्ते भागने की फिराक में था 

उसने बताया कि 9 सितंबर को जेल में हुई भीड़ की हिंसक घटना के दौरान वह जेल से फरार हो गया था. वह भारत के रास्ते कोलकाता होते हुए बांग्लादेश लौटने की फिराक में था. लेकिन रक्सौल सीमा पर ही उसे पकड़ लिया गया.

 

मामले की जांच कर रही पुलिस 

एसएसबी ने आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट से तो नहीं है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp