Search

बाघमारा : मजदूर संघों ने की मांग, सीएमपीएफ घोटाले की हो सीबीआई जांच

Baghmara (Dhanbad) : बीसीसीएल के एबीओसीपी माइंस के 14 नंबर हाजरी घर एवं मधुबन वाशरी में निर्धारित कार्यक्रम के तहत धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा गेट मीटिंग की गई. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कोयला खान भविष्य निधि (सीएमपीएफ) में 900 करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की. मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नारे लगाए. इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक दो के क्षेत्रीय सचिव उत्तम कुमार पांडेय ने कहा कि इस घोटाले को लेकर क्रमवार सभी परियोजना में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत गेट मीटिंग शुरू की गई है. जबकि 11 जनवरी के दिन ब्लॉक दो क्षेत्रीय जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद एक ज्ञापन जीएम को सौंपा जायेगा. इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव उत्तम पांडे ब्लॉक टू क्षेत्र, तहमिद मियां, राम कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार दुबे, रणविजय कुमार, विरेन कुमार, मनसा रविदास, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सौरभ सुमन, रामलाल इत्यादि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/surendrapal-singh-became-minister-in-rajasthan-10-days-ago-lost-the-by-election-today/">राजस्थान

में 10 दिन पहले बने थे मंत्री, आज उपचुनाव हार गये सुरेंद्रपाल सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp