Search

Baharagoda: नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा, यादों के साथ खेल और संस्कृति का संगम

पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह में मंच पर कायर्क्रम पेश करते छात्र.

Himangshu Karan

Baharagoda: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बरसोल में आयोजित 'पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह' (Alumni Meet) उत्साह और भावुकता के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र के लगभग 100 पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिरकत कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.

विद्यालय के प्राचार्य ने किया पूर्व छात्रों का स्वागत

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की असली ताकत बताया. पूर्व शिक्षक दीपक भगत और भौमीती गिरी ने पुराने अनुभव साझा किए. एलुमनी सदस्यों ने प्रथम टर्म परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं परिसर में पौधारोपण किया. इसके बाद इंटर-हाउस कबड्डी और एलुमनी बनाम स्कूल टीम के बीच एक रोमांचक वॉलीबॉल मैच खेला गया.

इन्होंने किया मंच संचालन

मंच का संचालन छोटेलाल कुशवाहा ने किया. मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा विश्वास, और सीमा कुमारी सहित कई पूर्व छात्र उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp