Himangshu Karan
Baharagoda: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) बरसोल में सप्ताह भर चला भारतीय भाषा उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास और बहुभाषीय चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
देश की एकता और अखंडता का मूल मंत्र भाषा : प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह
सप्ताह भर के इस कार्यक्रम में छात्रों ने भाषण, गायन, कहावत, नाटक और नृत्य जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की. प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश की एकता और अखंडता का मूल मंत्र भाषा है. उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment