Baharagoda (Himangshu karan) : बहारागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत के चित्रेश्वर निवासी भारती लेंका की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कटक ले जाया गया था. वहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर लाया गया, लेकिन उनकी तबीयत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे सेवानिवृत्त श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा
जैसे ही इस स्थिति की सूचना पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मिली तो उन्होंने तुरंत भारती लेंका के घर जाकर उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने उनके बेटे तापस लेंका और पुत्री झेनूरानी लेंका से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ ही, कुणाल ने दूरभाष पर डॉक्टर से बात कर उनकी रिपोर्ट का अवलोकन किया और वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वे हरसंभव सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं. इस मौके पर सोमू लेंका, प्रोलाल लेंका, समीर बारिक, सत्यमन लेंका और शुभेंदु घोष भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गंगदा पंचायत के ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला राशन
[wpse_comments_template]