Himangshu Karan
Baharagoda: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में मंगलवार को क्षेत्र के अत्यंत लोकप्रिय समाजसेवी और गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ. नागेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में विद्यालय परिवार और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत डॉक्टर नागेंद्र सिंह के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान शोक-संतप्त परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहने के लिए ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की गई।.
उनके आदर्श और मानवीय मूल्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगेः प्रधानाचार्य
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायेक ने स्वर्गीय डॉ. नागेंद्र सिंह के जीवन, सामाजिक योगदान और मानवीय संवेदनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य नायेक ने कहा, "डॉ. नागेंद्र सिंह न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि सेवा भाव से परिपूर्ण एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि डॉक्टर साहब का इस विद्यालय के लिए भी चिर-स्मरणीय देन और योगदान रहा है. डॉक्टर साहब का इहलोक छोड़कर जाना बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके आदर्श और मानवीय मूल्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे.
समाज ने एक संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक खो दिया
शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने डॉक्टर साहब द्वारा प्रदान की गई अमूल्य सेवाओं को याद किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि उनके जाने से समाज ने एक संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक खो दिया है. उनका निस्वार्थ सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा दूसरों के लिए एक मिसाल बने रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment