Himangshu karan
Baharagora : जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो की पहल से बहरागोड़ा समेत पश्चिमी सिंहभूम जिले के गंभीर बीमारी से पीड़ित पांच गरीब मरीजों को नई जिंदगी मिली है. इन जरूरतमंद मरीजों को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना' के तहत बड़ी आर्थिक सहायता मिली है, जिससे उनका इलाज अब बिना किसी बाधा के संभव हो सका है.
सांसद के प्रयास बहरागोड़ा प्रखंड के बेनासोली गांव निवासी बीमार स्वपन मंडल को योजना के तहत इलाज के लिए 4.80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई. परिवार के सदस्यों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे स्वपन मंडल का समुचित इलाज कराने में असमर्थ थे. उनलोगों ने सरकारी सहायता के लिए सांसद विद्युत वरण महतो से गुहार लगाई. सांसद ने त्वरित पहल करते हुए 'मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना' के तहत राशि स्वीकृत कराई.
सांसद की सक्रियता से गंभीर बीमारी से ग्रसित जिले के पांच मरीजों को इलाज के लिए योजना के तहत राशि मिली और वे वर्तमान में अस्पतालों में इलाजरत हैं. उनका उपचार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. पीड़ित परिवारों ने सांसद विद्युत वरण महतो और सरकारी विभाग के प्रति गहरा आभार जताया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment