: दुर्गा पूजा को लेकर ठीक की गई 57 स्ट्रीट व 44 हाई मास्ट लाइटें, पेड़ों की छंटाई जारी
जाम में फंसे चालकों का भूख-प्यास से हाल बेहाल
[caption id="attachment_427259" align="aligncenter" width="567"]alt="" width="567" height="378" /> जाम में फंसा कोलकाता जाने वाला चालक रमेश कुमार.[/caption] जाम में फंसे वाहन चालकों और खलासियों को अब भोजन के भी लाले पड़ने लगे हैं. पेयजल के लिए भी चालकों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. बहरागोड़ा के खंडामौदा और जगन्नाथपुर के पास जाम में फंसे वाहनों के चालक एनएच पर खाना बना रहे हैं. बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे दारीशोल तक गुरुवार तड़के ही वाहनों की लाइन पहुंच गई थी. जो देर शाम तक दारीशोल से खंडामोदा आ पहुंची. जगन्नाथपुर के पास जाम में फंसे नासिक से कोलकाता जाने वाले वाहन के ड्राइवर रमेश कुमार ने बताया कि सुबह से ही जाम में फंसा है. वहीं, जाम में फंसे अनुपुर से हल्दिया जाने वाले गणेश राय, गोवा से कोलकाता जाने वाले दिनेश सिंह नामक चालकों ने बताया कि सुबह से ही जाम में फंसे हैं. चालकों ने कहा कि अब राशन पानी भी खत्म होने लगा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-action-will-be-taken-if-poster-banner-is-installed-without-permission-of-jnac/">जमशेदपुर
: जेएनएसी की अनुमति के बगैर पोस्टर बैनर लगवाए तो होगी कार्रवाई [caption id="attachment_427266" align="aligncenter" width="566"]
alt="" width="566" height="377" /> खेमाशुली में दिन में जुटे लोग.[/caption]
आंदोलन स्थल पर लोगों का जुटान है जारी
जानकारी के मुताबिक आंदोलनकारी वहां राशन पानी लेकर डटे हुए हैं. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे झारखंड और ओडिशा के विभिन्न गांवों से भी कुड़मी समाज के अनेक लोग खेमाशुली पहुंचे हैं और लोगों का जाना जारी है. आंदोलनकारियों के लिए भारी मात्रा में राशन पानी पहुंचाया जा रहा है. ओडिशा और झारखंड के गांवों से आंदोलन स्थल पर चावल, चूड़ा, मूढ़ी, गुड समेत अन्य खाद्य सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह आंदोलन लंबा चलेगा. [caption id="attachment_427268" align="aligncenter" width="574"]alt="" width="574" height="393" /> शाम को हाईवे पर नाच गान करते लोग[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-excise-department-raided-and-seized-1000-kg-of-java-and-60-liters-of-liquor-one-arrested/">सरायकेला
: उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1000 किलो जावा एवं 60 लीटर शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार
हजारों महिला पुरुष आंदोलन स्थल पर कर रहे नाच-गान
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक आंदोलन की तैयारी विगत तीन माह पूर्व से की जा रही थी. इस आंदोलन के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई थी. उसी रणनीति के तहत पूरी तैयारियों के साथ हजारों लोग जुटे हैं. कुड़मी समाज के हजारों पुरुष और महिलाएं आंदोलन स्थल पर डेरा डाले हुए हैं और नाच गान कर रहे हैं. [caption id="attachment_427269" align="aligncenter" width="590"]alt="" width="590" height="393" /> बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर के पास वाहनों की लाइन[/caption]

Leave a Comment