Search

बहरागोड़ा: 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

Baharagora (Himangshu karan) : बरसोल थाना क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत आड़ंग गांव में मंगलवार को 17 वर्षीय एक किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान नंदिनी नायक (17 वर्ष) के रूप में हुई है. 

 

मृतका की मां आरती नायक ने बताया कि घर के सभी सदस्य जब किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान नंदिनी ने घर की लोहे की रेलिंग में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया. परिजनों ने बताया कि नंदिनी ने हाल ही में कक्षा 9 में एडमिशन लिया था, लेकिन दाखिले के बाद वह स्कूल नहीं जा रही थी. 

 

घर लौटने पर मां ने बेटी को फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. उधर सूचना मिलते ही बरसोल थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर छात्रा ने किन कारणों से इतना बड़ा कदम उठाया. इस घटना के बाद आड़ंग गांव और मृतका के घर में गहरा मातम पसरा हुआ है

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp