Patna : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में अर्घ्य देने के दौरान हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई .इनमें दो युवक गंगा नदी में डूब गए, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य देने के समय हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. इन घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है
गंगा में डूबे दो युवक
जानकारी के अनुसार, मलाही गांव में गंगा किनारे अस्थायी घाट बनाकर छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी. सोमवार सुबह अर्घ्य के दौरान नहाने गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक नदी में कूद पड़े, लेकिन एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों ही तेज धारा में बह गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया. लेकिन सिंटू कुमार और संजय कुमार नाम के दो युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी. दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में नौकरी करता था और छठ मनाने के लिए घर आया था. वहीं, संजय कुमार गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
अर्घ्य देने जा रही व्रती महिला की रास्ते में मौत
दूसरी घटना जमुनीचक की है, जहां एक छठ व्रती महिला अर्घ्य देने गंगा घाट जा रही थीं. रास्ते में अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़ीं. परिजन तुरंत उन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इलाके में छाया सन्नाटा
इन तीनों मौतों की खबर के बाद संबंधित गांवों में मातम पसरा हुआ है. जहां एक ओर लोग छठ पर्व की पूजा-अर्चना में व्यस्त थे, वहीं दूसरी ओर इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. प्रशासन की ओर से हादसों की जानकारी ली जा रही है और स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment