Katihar : बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद तारीक अनवर और विधायक महबूब आलम कटिहार जिले के बलरामपुर में जनसंपर्क करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पांच साल के हिसाब मांगे. विरोध बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
कांग्रेस के कटिहार सांसद तारिक अनवर और भाकपा (माले) के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महबूब आलम को आबादपुर (बारसोई), जिला कटिहार में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने दोनों नेताओं से बरसों का हिसाब मांगा।#biharvidhansabhaelection2025 pic.twitter.com/vOUUURIKB2
— Aamir_reja (@aamir_reja) October 27, 2025
गुस्साये ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो सभी दरवाजे-दरवाजे पहुंचते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता. ग्रामीणों का आरोप है कि विकास के सारे वादे सिर्फ पोस्टरों और भाषणों तक सीमित रह गए हैं. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.
कटिहार के इस वाकये ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. जनता अब सिर्फ वादे नहीं, बल्कि पिछले कार्यकाल का पूरा हिसाब मांग रही है और नेताओं के पास उन सवालों का जवाब देना आसान नहीं हो रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment