Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाया गए आइईडी विस्फोटों का खतरा लगातार बना हुआ है. कभी इंसान तो कभी जंगल में रहने वाले जानवर इसकी चपेट में आ रहे हैं.
ताजा मामला जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित दीघा गांव के हिंदकुडी जंगल का है, जहां मंगलवार की सुबह सयाल पत्ता तोड़ने गई 11 साल की बच्ची की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतिका की पहचान दीघा निवासी जयमसीह हेरंज की 11 वर्षीय बेटी सीरिया हेरंज के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सीरिया हेरंज सयाल पत्ता तोड़ने हिंदकुडी जंगल गई थी. तभी उसका बायां पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना भीषण था कि बच्ची के दोनों पैर उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इधर सूचना पाकर जराईकेला थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment