Himangshu karan
Behragoda : प्रखंड में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, यहां बरसोल थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अपूर्व घटवारी (62 वर्ष) के रूप में हुई है.0
किसी काम पर जाने के दौरान हमला
मिली जानकारी के अनुसार, अपूर्व घटवारी किसी निजी काम से जा रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के लगातार डंक मारने से वह बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही गिर पड़े.
गंभीर रूप से घायल अपूर्व घटवारी ने किसी तरह अपने बेटे को मोबाइल पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और निजी वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया.
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपूर्व घटवारी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे परिवार में मातम छा गया है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. इस अप्रत्याशित घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment