- कार और मोबाइल बरामद
Palamu : पलामू पुलिस ने अफीम-डोडा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अर्टिगा कार से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज अंसारी, शाहनवाज, इरफान और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है.
सभी उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी अर्टिगा कार, मूल नंबर प्लेट, चार मोबाइल फोन और 30000 नगद जब्त कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की अर्टिगा कार (संख्या JH01FV-4879) से कुछ संदिग्ध व्यक्ति पांकी की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में बैरिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इसी दौरान उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गई. पूछताछ में पता चला कि कार में लगे नंबर प्लेट फर्जी हैं. सभी आरोपियों को थाना लाया गया. पुलिस ने जब उनके मोबाइल की जांच की तो खुलासा हुआ कि ये लोग अफीम-डोडा के धंधे से जुड़े हैं और पुलिस की नजर से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे.
वाहन की तलाशी लेने पर कार के अंदर मूल नंबर प्लेट (UP25EL-3625) छिपाकर रखी गई थी. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पिपराटांड़ और चतरा के लोगों को करीब आठ लाख रुपये ऑनलाइन या बैंक खातों के माध्यम से भेज चुके थे.
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment