Search

बहरागोड़ा : गाय से टकराकर बाइक सवार जख्मी

 
[caption id="attachment_437477" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Baharagoda-Accident-1.jpg"

alt="" width="600" height="700" /> सीएचसी में इलाजरत विमल मुंडा.[/caption] Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. दो दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो चुके. वहीं सोमवार की शाम को गाय से टकराकर बाइक सवार जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक पड़ासिया गांव के विमल मुंडा 35 वर्ष बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान चित्रेश्वर मोड़ के पास सड़क पर खड़ी गाय से बाइक टकरा गई. इसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और विमल मुंडा जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rain-disturbed-the-celebration-of-durgotsav-yet-the-enthusiasm-of-the-devotees-did-not-decrease/">चांडिल

: दुर्गोत्सव की धूम में बारिश ने डाला खलल, फिर भी कम नहीं हुआ भक्तों का उत्साह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp