Search

बहरागोड़ा: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी  के सौजन्य से खेडुआ पंचायत के 100 ग्रामीणों को दिए कंबल

Chakulia: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा उपलब्ध कराए गए एक सौ कंबल को कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए बुधवार को जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया. बहरागोड़ा प्रखंड की खेडुआ पंचायत के विभिन्न गांवों से पहुंचे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-mla-samir-mahanti-attended-the-19th-foundation-day-celebrations-of-kanimhuli-halt/">चाकुलिया:

कानीमहुली हॉल्ट के 19वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए विधायक समीर महंती

लगातार जारी है कंबल वितरण

कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकारी व्यवस्था के तहत अब तक पर्याप्त संख्या में ज़रूरतमंदों को कंबल नहीं उपलब्ध नहीं हो पाया है, इसको ध्यान में रखते हुए कुणाल षाडंगी द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों को जरूरतमंदों की सूची बनाकर लगातार वितरित किया जा रहा है. इस अवसर पर युवा नेता पूर्णेन्दु पात्र, पूर्व मुखिया सुलेखा सिंह, अभिजीत दास, अनिमेष साहू, अभिजीत महापात्र, गोपाल महापात्र, गौरांग सिंह,  महाल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-didi-gur-pitha-tor-bodo-meetha-tusu-festival-begins-with-chaul-dhua-crowds-are-increasing-in-the-market/">आदित्यपुर

: ‘… दीदी गुड़ पीठा तोर बोड़ो मीठा’… चाउल धुआ से टुसू पर्व की शुरुआत, बाजार में उमड़ रही भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp