Search

बहरागोड़ा : पेट्रोल क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 1.18 लाख की ठगी

Bahragoda : साइबर ठग बार-बार नया तकनीक के नाम पर ठगी करने का काम करते हैं. कुछ इसी तरह से बहरागोड़ा के सालबनी गांव से सामने आया है. बंकिम बिहारी करण से साइबर ठगों ने पेट्रोल क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 1.18 लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना के संबंध में बिष्टुपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बंकिम बिहारी करण का कहना है कि 20 जनवरी को 77973-04294  नंबर से रणजीत कौर ने उसे कॉल किया था. फोन रिसीव करने पर उसके कहा गया कि आपका क्रेडिट कार्ड पेट्रोल क्रेडिट कार्ड में बदल देते हैं. इससे एक ही कार्ड से पेट्रोल भर सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं. दोनों कार्ड रखने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-eleven-convicts-sentenced-to-five-and-ten-years-in-deadly-attack/">बोकारो

: जानलेवा हमला मामले के ग्यारह दोषियों को पांच व दस साल की सजा

सात दिनों में घर पहुंचेगा कार्ड

साइबर ठगों ने कहा कि 7 दिनों के भीतर कार्ड घर पहुंच जाएगा. क्रेडिट कार्ड का बिल लिमिट वैल्यू नया कार्ड में ट्रांसफर हो जाएगा और डेबिट कार्ड में पेट्रोल भरने का डिस्काउंट पैसा आएगा. इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी देनी होगी. कॉल करने वाले के झांसे में आकर अपने क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड की सारी जानकारी उन्होंने ठग को दे दी. इसके बाद उनके खाते से 9 बार में 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसे भी पढ़ें:कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-alleged-theft-against-a-minor-sent-to-the-correctional-home/">कोडरमा:

नाबालिग पर चोरी का आरोप, भेजा बाल सुधार गृह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp