Baharagora (Himanshu Karan) : अपने ग्रीन और क्लीन बहरागोड़ा अभियान को आगे बढ़ाते हुए `मैत्री संगठन` ने शनिवार को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में पौधरोपण किया और पौधों की रक्षा करने का संदेश दिया. संगठन ने कई फलदार पौधों का रोपण डॉ. उत्पल कुमार मुर्मू, मृणमय भोल, दीपक घोष, सुवेंदु बोस, अमृता कुमारी, सबिता संड के नेतृत्व में किया. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार ने रोपित पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली है. पौधों की रक्षा के लिए सदस्यों ने पौधों की घेराबंदी भी की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jceceb-will-release-merit-list-on-october-10-for-enrollment-in-engineering-colleges/">जमशेदपुर
: इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेसीईसीईबी 10 अक्टूबर को जारी करेगा मेरिट लिस्ट विदित हो कि मैत्री संगठन बहरागोड़ा के युवाओं द्वारा स्थापित संस्था है. इसके सदस्य देश और विदेश में नौकरी करते हैं. मौके पर डॉ. सुमन घोष, पंकज करण, बप्पा दे, संदीप साउ, सन्नी दे, सुरजीत पैरा, सोमनाथ करण, कुमारेश गिरी, नंदलाल बेरा, अरिंदम महापात्र, अमित मंडल, पंकज पांडा, अभिजीत कर, सानी डे, सौमित्र घोष, देवाशीष नायक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-caught-four-goat-thieves-red-handed-and-handed-them-over-to-the-police/">किरीबुरू
: ग्रामीणों ने चार बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : मैत्री संगठन ने सीएचसी परिसर में किया पौधरोपण

Leave a Comment