बहरागोड़ा(Himangshu karan): बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में आज क्षेत्र की एक शराब दुकान का औचक निरीक्षण (जायजा) किया गया. निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं.
वहीं थाना प्रभारी ने पाया कि शराब दुकान के परिसर के भीतर एक विक्रेता द्वारा अवैध रूप से 'चकना' (शराब के साथ खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ) बेचा जा रहा था. साथ ही कुछ युवक खुलेआम परिसर में शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए. स्थानीय लोगों ने परिसर में शराब पीने की इन गतिविधियों को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की थीं.
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने चखना बेचने वाले विक्रेता को सख्त हिदायत दी कि दोबारा परिसर में दुकान नहीं खुलनी चाहिए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने शराब विक्रेता को भी कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि परिसर के भीतर किसी भी प्रकार के शराब पीने पर पूर्ण पाबंदी सुनिश्चित की जाए. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस औचक निरीक्षण से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment