Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा पुलिस ने अपहरण के मामले का पटाक्षेप करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 82/2025 (27 नवंबर) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त वृंदावनपुर निवासी राजू देहुरी (पिता सीमंतो देहुरी) को धर दबोचा. उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
https://lagatar.in/so-far-178-lakh-houses-have-been-approved-in-jharkhand-construction-of-133-lakh-houses-has-been-completed
पुलिस ने लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की इस फौरी कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है सर्वत्र सराहना हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment