Search

बहरागोड़ा : खेमाशुलि में कुड़मी आंदोलन समाप्त, जाम से मुक्त हुआ रेलवे ट्रैक और हाईवे

Baharagora : पांच दिन बाद पश्चिम बंगाल के खेमाशुलि में कुड़मी आंदोलन समाप्त हुआ. सरकार से कई दौर की वार्ता के बाद कुड़मी नेताओं ने पांच दिन बाद आंदोलन वापस ले लिया और रेल मार्ग तथा हाईवे को जाम से मुक्त किया. रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ने लगी और हाईवे 49 पर वाहनों की रफ्तार बढ़ गई. वहीं पांच दिनों से इस आंदोलन की त्रासदी झेल रहे हजारों रेलयात्री और हाईवे पर खड़े सैकड़ों वाहनों के चालकों को राहत मिली. [caption id="attachment_429343" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Baharagora-Khemashuli1.jpeg"

alt="" width="1080" height="585" /> खेमाशुलि स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी और हाईवे पर गुजरता वाहन.[/caption]   इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-njcs-meeting-for-bonus-of-sail-workers-held-in-delhi-inconclusive/">किरीबुरू

: दिल्ली में सेलकर्मियों के बोनस के लिए हुई एनजेसीएस की बैठक बेनतिजा

वाहन पर लदे प्याज समेत अन्य सामग्रियां सड़ने लगी थीं

[caption id="attachment_429342" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Baharagora-Khemashuli2.jpeg"

alt="" width="1080" height="585" /> हाईवे पर गुजरता वाहन[/caption] इस आंदोलन के कारण रेल का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था. जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं खड़ी थीं. एनएच 49 पर वाहनों के चक्के हिल नहीं रहे थे. चालक बेहाल थे. वाहनों पर लदे प्याज समेत अन्य सामग्रियां सड़ने लगी थीं. ट्रेनों में लदीं सामग्रियां भी सड़ने लगी थी. इस आंदोलन से रेलवे को भारी नुकसान हुआ. दुर्गा पूजा के मौसम में इस जाम के कारण हर तबका परेशान था. बाजार की स्थिति बिगड़ने लगी थी. व्यापारी चिंतित थे. ऐसे में जाम के हटने से हर किसी ने राहत की सांस ली है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bike-accident-two-injured-treated-in-chc/">चाकुलिया

: बाइक दुर्घटनाग्रस्त,दो घायल,सीएचसी में इलाजरत

आंदोलन शांतिपूर्ण रहा

आंदोलन को वापस लेकर कुड़मी नेताओं ने जनहित में बुद्धिमानी का परिचय दिया है. क्योंकि इस जाम से स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी. वैसे पांच दिनों तक चला यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. आंदोलन स्थल पर हजारों की भीड़ जुटी रही. परंतु कभी भी उग्र रूप नहीं लिया. राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ. हाईवे पर पर खड़े वाहनों को भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया. आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक और हाईवे को जाम कर नाच गान करते रहे. इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-bjp-mandal-celebrated-pandit-deendayal-upadhyays-birth-anniversary/">गालूडीह

: भाजपा मंडल ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp