Search

बहरागोड़ा: कुणाल षाड़ंगी ने रिक्शा चालकों संग बांटी संक्रांति की खुशियां, दिए कपड़े

Himangshu karan


Baharagora : राजनीति जब सेवा का माध्यम बनती है, तो समाज की तस्वीर बदल जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को बहरागोड़ा बाजार स्थित महिला कल्याण समिति परिसर में देखने को मिला. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक और झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी ने क्षेत्र के करीब 100 रिक्शा चालकों के बीच गंजी व ट्राउजर का वितरण किया. यह केवल वस्त्रों का वितरण नहीं था, बल्कि उन मेहनतकश हाथों के प्रति सम्मान था जो दिन-रात शहर की रफ्तार को बनाए रखते हैं. नए कपड़े पाकर रिक्शा चालकों के चेहरे खिल गए.


कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि त्योहार का मतलब सिर्फ स्वयं का उत्सव नहीं, बल्कि समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक खुशियां पहुंचाना है, जो हमारे जीवन को सुगम बनाता है. रिक्शा चालक कड़ी धूप व ठंड में मेहनत करते हैं. उनके बीच आकर मुझे अपार संतुष्टि मिलती है. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड्डू शुक्ला, तपन कुमार ओझा, चीकू गोस्वामी, सुदीप पटनायक, मिंटू पाल, सागीर हुसैन, जगन्नाथ नायक, बाबू माईती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp