Ranchi: प्रतिबंधित मांसकांड के अभियुक्तों की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में 22 जनवरी को सुनाई होगी. मामले में फरार चल रहे अभियुक्त तौसीफ रजा और खालिद रजा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.
उल्लेखनीय है कि लोवर बाजार पुलिस ने आजाद बस्ती में छापा मारकर प्रतिबंधित मांस कांड से जुड़े चार लोगों के गिरफ़्तार किया था. हालांकि घटना स्थल से दो लोग भागने में कामयाब हो गये थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रकार की गाड़ियों पर लदे तीन क्विंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस जब्त किया था.
गिरफ़्तार किये गये अभियुक्तों की जमानत भी निचली अदालत द्वारा खारिज की जा चुकी है. फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों ने निचली अदालत से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment