Ranchi : 14वीं जेपीएससी सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 8 मार्च को होने की संभावना है. हालांकि आवेदन को लेकर अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसी बीच, कुछ अपुष्ट जानकारियां सामने आ रही हैं कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. इसे लेकर अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ गई है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाती है, तो बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो जाएंगे. इसी वजह से उन्होंने आवेदन देकर राज्य सरकार से आयु सीमा में छूट देने की मांग की है.
अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में बताया है कि झारखंड राज्य बनने के बाद अब तक सिर्फ आठ सिविल सेवा परीक्षाएं ही आयोजित हो पाई हैं. इनमें से भी तीन परीक्षाएं मौजूदा महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में हुई है. इस कारण हजारों युवाओं को पर्याप्त मौके नहीं मिल सके.
उनका तर्क है कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है, जहां कई अभ्यर्थी पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के चलते समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते. सिविल सेवा परीक्षा सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग से आने वाले योग्य युवाओं को प्रशासन में भागीदारी का मौका देती है.
इन सभी तथ्यों के आधार पर अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि 14वीं सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2018 से की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment