Gumla: जिले के सिसई थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत की घटना सामने आई है. हादसा नहाने के दौरान हुआ, मृत युवक का नाम बघनी गांव निवासी महेदो उरांव उर्फ महादेव उरांव है. परिजनों के अनुसार, युवक को कभी-कभी मिर्गी के दौरे पड़ते थे.
जानकारी के मुताबिक, युवक नदी में नहाने गया था. जहां मिर्गी (एपिलेप्सी) का दौरा पड़ने के दौरान उसकी डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है. लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment