Dhanbad: उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम और प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है. इस फर्जी अकाउंट के माध्यम से प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज भेजकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है.मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कार्यालय की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है ताकि साइबर अपराधी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने आमजनों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि यदि किसी अनधिकृत मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है, किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है अथवा संदिग्ध लिंक भेजा जाता है तो ऐसे संदेशों से तुरंत दूरी बनाएं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करें और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें. साथ ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें ताकि साइबर ठगी से सुरक्षित रहा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment