Search

रिम्स में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद पर वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि घोषित

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में नेशनल प्रेगनेंसी एंड कार्डियक डिजीज ऑफ इंडिया अध्ययन के तहत प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद पर नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक जानकारियां जारी की गई हैं. संस्थान द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वॉक-इन इंटरव्यू 22 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा.

 

इस अध्ययन के अंतर्गत प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-I  के एक पद पर नियुक्ति की जानी है. चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 18 हजार रुपये मानदेय के साथ 20 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा, जिससे कुल पारिश्रमिक 21 हजार 600 रुपये प्रतिमाह होगा. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है.

 

शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पब्लिक हेल्थ, सोशल साइंस, लाइफ साइंसेज, हेल्थ केयर मैनेजमेंट या समकक्ष क्षेत्र में स्नातक डिग्री अनिवार्य है. अभ्यर्थी को अंग्रेजी में पढ़ने, लिखने, संवाद करने और टाइप करने में सक्षम होना चाहिए. 


साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, वर्ड और पावर प्वाइंट का ज्ञान आवश्यक है. स्थानीय भाषा में पढ़ने, लिखने और संवाद करने की क्षमता को भी अनिवार्य बताया गया है. डेटा कलेक्शन, डेटा एनालिसिस और डेटा मॉनिटरिंग का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.

 

कार्य दायित्वों में अध्ययन के लिए संभावित प्रतिभागियों की पहचान, सहमति प्राप्त करना और नामांकन प्रक्रिया में सहयोग करना शामिल है. इसके अलावा साइट प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के मार्गदर्शन में ऑफलाइन और ऑनलाइन केस रिपोर्ट फॉर्म भरना, साप्ताहिक ऑनलाइन मॉनिटरिंग बैठकों में भाग लेना, केंद्रीय समन्वय इकाई और साइट स्टाफ के बीच संपर्क का कार्य करना तथा प्रसूति एवं कार्डियोलॉजी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना शामिल है.

 

अध्ययन से संबंधित सभी आवश्यक अभिलेखों का संधारण और प्रतिभागियों के फॉलो-अप में सहयोग भी जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा.संस्थान ने स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या, साक्षात्कार स्थल, कार्यकाल और अन्य शर्तें पूर्व में घोषित विवरण के अनुसार ही रहेंगी. यह जानकारी संबंधित सभी अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp