: दुर्घटनाओं का कारण बन रहे सड़क पर उभरे गड्ढे
इन जगहों पर रखे गए डस्टबिन
[caption id="attachment_453709" align="aligncenter" width="332"]alt="" width="332" height="315" /> डस्टबिन वितरण करते हुए.[/caption] अंतर प्रांतीय बस पड़ाव, शिरिश तल स्थित राम मंदिर प्रांगण, बहरागोड़ा कालीबाड़ी प्रांगण, शीतला मंदिर प्रांगण तथा बहरागोड़ा थाना परिसर में डस्टबिन लगाए गए. इस मौके पर मैत्री संगठन के संदीप साहू , अरिंदम महापात्र, पंकज पांडा बाप्पा दित्य दे, सोमनाथ कारण, नंदलाल बेरा , देवाशीष नायक, सौमित्र घोष, कुमारेश गिरी समेत अन्य उपस्थित रहे. इस मैत्री संगठन को विदेश तथा अन्य राज्यों में नौकरी करने वाले डॉ सुमन घोष, पंकज करण ,सानी दे, अमित मंडल, अभिजीत कर तथा सुरजीत पैड़ा सहयोग करते हैं. युवाओं के इस अभियान की लोग सराहना कर रहे हैं. विदित हो कि इसके पूर्व संगठन के युवाओं ने पौधारोपण कार्यक्रम चलाकर पौधारोपण करने और पेड़ों की रक्षा करने का संदेश दिया था. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-lakh-extortion-sought-from-businessman-in-mango/">जमशेदपुर
: मानगो में व्यापारी से मांगी एक लाख रंगदारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment