Himangshu karan
Baharagora : प्रशासन ने बहरागोड़ा में बालू तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मोधाबेड़ा गांव में पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध बालू जब्त किया है. प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि मोधाबेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का स्टॉक जमा किया गया है. इस सूचना पर बहरागोड़ा CO व पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 15,000 CFT अवैध बालू जब्त किया. टीम को बालू भंडारण से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गया.
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्त बालू को अंचल कार्यालय परिसर में रखवा दिया है. इस संबंध में पुलिस ने बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज किया है. शुरुआती जांच में पता चला है अवैध बालू के भंडारण में नरेन मुण्डा, संजय नायक व दुर्गा मुंडा शामिल हैं. इनमें से कुछ के विरुद्ध अवैध बालू उत्खनन को लेकर पहले भी मामला दर्ज किया गया था. खनन विभाग इन तस्करों के नेटवर्क की गहनता से जांच कर रहा है.
सीओ ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध खनन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पर्यावरण और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले माफियाओं के खिलाफ आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जाएंगे. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment