Search

69वीं राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 एथलेटिक्स में झारखंड की ओबामी मुर्मू ने जीता स्वर्ण

Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में लखनऊ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखंड की खिलाड़ी ओबामी मुर्मू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया.

Uploaded Image

प्रतियोगिता के दौरान लॉन्ग जंप स्पर्धा में ओबामी मुर्मू ने 5.60 मीटर की बेहतरीन छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं इकाइयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया.

 

झारखंड एथलेटिक्स टीम ने इस प्रतियोगिता में कोच, मैनेजर जटाशंकर पांडेय, प्रशांत कुमार एवं गीतांजलि सिंह के नेतृत्व में भाग लिया. टीम के समन्वित प्रयास और मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 

ओबामी मुर्मू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग तथा राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस सफलता से झारखंड के युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp