Search

दुमकाः तालझारी हत्याकांड का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में बीते 15 दिसंबर को हुई हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. अपराधियों ने बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार यादव का अपहरण कर तालधारी इलाके में लाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस हत्या के आरोपी चंद्रकांत कुमार यादव, धीरज कुमार, नितेश कुमार व अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध को स्वीकार लिया है.


यह जानकारी दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि यह हत्या साइबर क्राइम में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है. आरोपियों ने पहले विकास कुमार यादव का अपहरण किया और पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी. उनलोगों ने हत्या तालझारी थाना क्षेत्र में की थी. फोटो के आधार पर शव की पहचान हुई. चौकीदार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई, जिसमें तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, सब इंस्पेक्टर टिकवानंद भगत, अनुसंधानकर्ता अक्षय कुमार व जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp