Dhanbad : धनबाद जिले के चिरकुंडा में श्रम कल्याण केंद्र के जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा श्रम कल्याण केंद्र परिसर में नई जलमीनार का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए वहां पहले से मौजूद एक पुराने और जर्जर खंडहरनुमा भवन को हटाने का काम चल रहा था. बुधवार को जब मजदूर भवन गिरा रहे थे, तभी अचानक ऊपर से भारी मलबा गिर गया.
घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. तब तक पूर्वी टुंडी निवासी एक मजदूर राशिद अंसारी की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, मृत मजदूर का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment