Ramgarh : रामगढ़ जिले में डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड की कमी नहीं है. लेकिन पूर्व में चयनित योजनाओं का पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहीं. वह बुधवार को मीडिया से बात कर रहे थे. जयंत सिन्हा गोला रोड चट्टी बाजार स्थित पूर्व विधायक शंकर चौधरी के आवासीय कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे रामगढ़ की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने आए हैं. शंकर चौधरी को रामगढ़ का सबसे पुराना जनसेवक बताते हुए कहा कि उनके अनुभव से शहर की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है.
जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमएफटी योजनाओं से रामगढ़ जिला चमक सकता है, लेकिन फंड का उचित तरीके से उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व में डीएमएफटी फंड से नए बस स्टैंड का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अब तक उस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यदि नया बस स्टैंड बन जाता तो शहर के विकास के साथ-साथ जाम की समस्या से भी निजात मिलती. रामगढ़ जिला प्रशासन से नए बस स्टैंड के निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण की योजना स्वीकृत होने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं हो सका. इस योजना के लिए एक करोड़ पांच लाख रुपये की राशि भी मंजूर की गई थी. हर महीने पांच सामुदायिक भवनों का निर्माण शुरू करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए जमीन भी चिह्नित की गई थी. डीएमएफटी फंड से स्ट्रीट लाइट, सड़क किनारे पेवरिंग, पार्क जैसे कार्य किए जा सकते हैं. मौके पर प्रकाश मिश्रा, रवींद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, अशोक जैन, भगवान साहू, कमलनाथ महतो, प्रदीप गुप्ता, महेश मालाकार, मुन्ना विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment