Search

बहरागोड़ा : विधायक ने चार गांव के ग्रामीणों के साथ की बैठक, विकास का दिया भरोसा

Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गामारिया पंचायत के गामारिया गांव में बुधवार को विधायक समीर महंती ने चार गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक समीर कुमार महंती का गर्म जोशी के साथ और माला पहनाकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने विधायक को पेयजल, पेंशन, सड़क, शौचालय, सोलर जल मीनार, क्लब भवन की मरम्मत, राशन कार्ड, डिप बोरिंग आदि समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार के कार्यकाल में झारखंड राज्य सहित बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र में विकास ने गति ने रफ्तार में पकड़ ली है. अब हर गांव में विकास की गंगा बहेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-sitaramdera-puncture-shop/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा पंचर दुकान में लगी आग

यह रहे बैठक के दौरान उपस्थित

मौके पर झामुमो प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंवर,मदन मन्ना,कोषाध्यक्ष सुमित माईती,बिशु ओझा,खितिश मुंडा,बीस सूत्री सदस्य सुधांशु सीट,जितेंद्र ओझा,सीताराम बास्के, मुखिया मालती सिंह,पंचायत समिति सारो सोरेन,सुनील सोरेन, गामारिया गांव के ग्राम प्रधान चंपई बास्के, वार्ड मेंबर रिला माला सोरेन,गोबिंद चंद्र मुर्मू,कनाई बास्के,कंचन हांसदा, बलराम सिंह,नरेंद्र नाथ सिंह, हेमसागर सिंह,बिमल सिंह,खुदीराम बास्के,दुर्गा मंडी,मेघराय मांडी, मोती लाल बेरा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-a-series-of-pond-shaped-pits-in-the-new-market-station-road/">चाकुलिया

: नया बाजार स्टेशन रोड में श्रृंखलाबद्ध तालाबनुमा गड्ढे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp